हरियाणा में नौकरी का मौका, HARTRON ने 129 पदों पर निकाली भर्ती, ये मिलेगा वेतन

By: RajeshM Thu, 14 Sept 2023 5:09:20

हरियाणा में नौकरी का मौका, HARTRON ने 129 पदों पर निकाली भर्ती, ये मिलेगा वेतन

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HARTRON) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, नेटवर्किंग इंजीनियर्स एवं नेटवर्किंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे शुक्रवार (15 सितंबर) से इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र HARTRON की अधिकृत वेबसाइट www.hartron.org.in पर जाकर भरा जा सकता है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जो उम्मीदवार तय तिथि तक आवेदन करेंगे उनके लिए HARTRON की ओर से टेस्ट से पहले एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

ये है वेकेंसी डिटेल

हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड की ओर से यह भर्ती कुल 129 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इसमें से डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कुल 115, नेटवर्किंग इंजीनियर्स के लिए 5 और नेटवर्किंग असिस्टेंट के लिए 9 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीटेक/एमटेक/बीसीए/एमसीए/एमएससी की डिग्री होने के साथ कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

मिलेगी इतनी सैलरी

डाटा एंट्री ऑपरेटर को 29 हजार 500 रुपए, नेटवर्किंग इंजीनियर को 22 हजार रुपए और नेटवर्किंग असिस्टेंट को 18 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.hartron.org.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर HATRON भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर मांगी गई डिटेल्स प्रदान करनी होगी.
- उसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
- अंत में आवेदन पत्र निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र का मुख्य आहार है पूरन पोली, हर त्योहार पर किया जाता है तैयार, आप भी चखकर देखें #Recipe

# संसद का विशेष सत्र 18 सितम्बर से, भाजपा ने जारी किया व्हिप, सभी सांसदों को रहना होगा उपस्थित

# मुंह में पानी लाने के लिए काफी है मटर पुलाव का नाम, हर पार्टी-फंक्शन की है जान #Recipe

# PCB ने शामिल किया POK का गेंदबाज, नहीं खेला कोई फर्स्ट क्लास मैच, सीधा वनडे डेब्यू

# कर्नाटक हाईकोर्ट : बहनें परिवार का हिस्सा नहीं होती हैं, नहीं मिल सकती भाई के स्थान पर नौकरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com